हिंदुस्तान मिरर: 30 जुलाई 2025
अलीगढ़ | : संजय सक्सेना |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान पर मंगलवार को “नाइन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट-2025” का रंगारंग समापन हुआ। यह आयोजन तीन आयु वर्ग—अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19—में संपन्न हुआ, जहां खेले गए फाइनल मुकाबलों ने रोमांच की पराकाष्ठा को छू लिया। खिलाड़ियों के अनुशासन, खेल कौशल और टीम भावना ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि टूर्नामेंट को अविस्मरणीय बना दिया।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह, खेल को बताया चरित्र निर्माण का साधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएमयू विधि संकाय के प्रोफेसर एवं डॉ. अंबेडकर हॉल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर मोहम्मद तारिक रहे। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “खेल सिर्फ जीत और हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व और जीवन मूल्यों को सिखाने वाला मंच है।” उन्होंने एएमयू के मैदान से निकले कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सय्यद अमज़द अली रिज़वी, सचिव, एएमयू गेम्स कमेटी ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नवोदित प्रतिभाओं को आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता प्रदान करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कैप्टन डॉक्टर फारूक अहमद दर ने आयोजन की व्यवस्था और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
टूर्नामेंट में नेतृत्व और सहयोग की भावना को मिली धार
यूनिवर्सिटी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अनस ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भीतर नेतृत्व, सहयोग और संघर्ष की भावना का विकास करता है।”
तीन वर्गों के फाइनल में दिखा रोमांच और रणनीति का शानदार मेल
अंडर-16 फाइनल: डायनामाईट एफसी बनाम मैदान एफसी
इस मुकाबले में डायनामाईट एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। सलिक ने दोनों गोल दागे और टीम को खिताबी जीत दिलाई। उनकी रणनीति और खेल कौशल ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
अंडर-14 फाइनल: अलीगढ़ एफसी बनाम वूलन हीट
यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। नियमित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में अलीगढ़ एफसी ने 3-2 से जीत दर्ज की। टीम की गति, संयम और सामूहिक खेल सराहनीय रहा।
अंडर-19 फाइनल: एडब्ल्यू एफसी बनाम पीआर एफसी
फरदीन द्वारा किया गया एकमात्र गोल एडब्ल्यू एफसी की जीत का कारण बना। टीम ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम किया।
सेमीफाइनल मुकाबले भी रहे कड़े और संघर्षपूर्ण
- अंडर-19:
- पीआर एफसी ने शैडो लेजेंड को 4-3 से हराया
- एडब्ल्यू एफसी ने आईएमएस को 2-0 से हराया
- अंडर-14:
- वूलन हीट ने सुपर स्ट्राइकर को 4-3 से हराया
- अलीगढ़ एफसी ने सीईई को 3-0 से हराया
व्यवस्था रही अनुशासित, मैदान बना प्रेरणा का केंद्र
पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और उत्कृष्ट संचालन की सराहना की गई। आयोजन की सफलता का श्रेय एएमयू फुटबॉल क्लब एवं जिला ओलंपिक संघ, अलीगढ़ को जाता है। आयोजन सचिव जमीर चौधरी और फुटबॉल प्रशिक्षक सैय्यद तुफैल उर रहमान ने पूरे टूर्नामेंट का सफल संयोजन किया। समन्वयक मजहरुल कमर ने खिलाड़ियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया।
निर्णायक मंडल में खालिद रजा, कैफ, अशरफ, शारिक अली, अरहम, शुजा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैदान की संपूर्ण व्यवस्था शकीलुर रहमान के निर्देशन में की गई।
दर्शकों में उत्साह, कोच-छात्र-गणमान्य जनों की रही गरिमामयी उपस्थिति
मैदान में उपस्थित कोच, अभिभावक, छात्र और खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की हर चाल पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इमरान, भगत सिंह बाबा, नवीन कुमार बिट्टू, मिर्ज़ा वसीम बेग, अमान तौसीफ, इनाम खान, पंकज शर्मा, मोहम्मद आमिर, अब्दुल्ला हाशमी और बाबर खान जैसे गणमान्य जनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
युवा ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक बना टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवा ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर उभरा। एएमयू ने खेल संस्कृति को मजबूत करते हुए नवोदित खिलाड़ियों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया, जो भविष्य में उन्हें ऊँचाइयों तक ले जा सकता है।