हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दुनिया भर में iPhone 17 सीरीज का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में असली धमाका 2026 में होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple पहली बार अपना फोल्डेबल iPhone Fold लॉन्च करेगा। यह डिवाइस बाकी सभी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार होगा।

iPhone का नया रोडमैप
ब्लूमबर्ग के टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले तीन साल में Apple बड़े बदलाव करने वाला है। 2025 में कंपनी iPhone Air लॉन्च करेगी, जो बेहद पतला फोन होगा और Samsung Galaxy S25 Edge को चुनौती देगा। इसके बाद 2026 में आएगा iPhone Fold और 2027 में iPhone के 20 साल पूरे होने पर डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
फोल्डेबल डिजाइन और कैमरे
iPhone Fold का डिज़ाइन एक किताब की तरह होगा, जो खुलने पर बड़ी स्क्रीन देगा। इसमें कुल 4 कैमरे दिए जा सकते हैं—एक बाहरी स्क्रीन पर, एक अंदर की डिस्प्ले पर और दो पीछे की ओर। पीछे का मेन कैमरा हाई-डेफिनेशन फोटो लेगा जबकि दूसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड या टेलिफोटो के लिए होगा।
Touch ID की वापसी
खबरों के अनुसार, iPhone Fold में Face ID की जगह Touch ID दिया जाएगा। इसकी वजह फोन का पतलापन है। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, बंद होने पर यह 9-9.5mm और खुलने पर केवल 4.5-4.8mm मोटा होगा। इतने पतले फोन में Face ID मॉड्यूल फिट करना मुश्किल होगा।
बिना SIM स्लॉट और नया मोडेम
iPhone Fold और iPhone Air दोनों ही बेहद पतले होने वाले हैं। जगह बचाने के लिए इनमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा। Apple इसमें अपना C1 modem chip इस्तेमाल करेगा, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
रिवर्स चार्जिंग फीचर
iPhone Fold में पहली बार रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर आने की संभावना है। इसका मतलब यह फोन सिर्फ चार्ज होगा ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी चार्ज कर पाएगा। यानी यह ईयरबड्स या दूसरे स्मार्टफोन्स को भी पावर दे सकेगा।
कुल मिलाकर, iPhone Fold Apple के लिए एक बड़ा कदम होगा और स्मार्टफोन की दुनिया में नई क्रांति ला सकता है।