• Home
  • फतेहपुर
  • तीन किसानों की हत्या ने पकड़ा राजनीतिक मोड़, राकेश टिकैत ने दी चेतावनी – सुरक्षा, नौकरी और शिक्षा नहीं मिली तो 17 मई को होगा बड़ा आंदोलन
Image

तीन किसानों की हत्या ने पकड़ा राजनीतिक मोड़, राकेश टिकैत ने दी चेतावनी – सुरक्षा, नौकरी और शिक्षा नहीं मिली तो 17 मई को होगा बड़ा आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

फतेहपुर जनपद के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में तीन किसानों की निर्मम हत्या ने अब नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है। घटना के बाद से न सिर्फ गांव में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी भय और आक्रोश का माहौल है। मृतक किसानों के परिजनों से मिलने रविवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को एक “गंभीर साजिश” करार देते हुए इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व विधायक का नाम आने की बात कही।

घटना का विवरण:

8 अप्रैल को अखरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरोप है कि पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधानी चुनाव की पुरानी दुश्मनी के चलते वर्तमान प्रधान रामदुलारी के दो पुत्रों—पप्पू सिंह और पिंकू सिंह उर्फ अनूप सिंह—तथा नाती अभय प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस त्रिगुणित हत्या से गांव में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

राकेश टिकैत की चेतावनी:

घटना स्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि 17 मई तक पीड़ित परिवार को सुरक्षा, नौकरी और बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं दी गई, तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और गवाहों को धमकाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गवाहों की सुरक्षा की मांग की और बताया कि अब तक केवल 15 में से दो गवाह ही सामने आए हैं, बाकी डरे हुए हैं।

ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की कार्रवाई:

टिकैत के दौरे के दौरान गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती रही। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।

घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज और उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

Releated Posts

फतेहपुर: दरोगा बोले आईजी कुछ नहीं बिगाड़ सकते

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:22 जुलाई 2025 फतेहपुर में एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह नशे की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 22, 2025

मृत किसानों के नाम पर उड़ाया गया पीएम किसान योजना का पैसा, 53 लाख से अधिक की हुई रिकवरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 फतेहपुर, उत्तर प्रदेश – जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

आगरा मंडल के 2 रेलवे स्टेशनों पर घटिया निर्माण, MLA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 फतेहपुर सीकरी के बीजेपी विधायक बाबूलाल चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र…

ByByHindustan Mirror NewsMay 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top