• Home
  • लखनऊ
  • उतरेटिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोहे का दरवाजा रखकर रची गई थी योजना
Image

उतरेटिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोहे का दरवाजा रखकर रची गई थी योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,

लखनऊ – राजधानी के उतरेटिया इलाके में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा पाया गया। यह साजिश किसी ट्रेन को पलटाने के इरादे से रची गई थी। समय रहते रेलवे कर्मियों और अधिकारियों की सजगता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी और कार्रवाई

रेलवे कर्मचारी अनिल कुमार पांडे की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अनिल के अनुसार बुधवार तड़के करीब 3:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि उतरेटिया रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा गया है। इसी दौरान एक ट्रेन उस दरवाजे के ऊपर से गुजर गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

ट्रेन के गुजरने से दरवाजे के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल लोहे के दरवाजे के हिस्सों को ट्रैक से हटाया और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद संचालन बहाल किया गया।

सुरक्षा एजेंसियों की जांच तेज

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने सर्विलांस की मदद से अराजक तत्वों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की खोजबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले रहीमाबाद में भी इसी तरह की साजिश रची गई थी जहाँ रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका रखा गया था। उस मामले में भी ट्रेन पलटाने की योजना थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से हादसा टल गया। वहाँ भी पुलिस ने जांच की थी लेकिन अभी तक दोषियों का पता नहीं चल सका है।

निष्कर्ष

लगातार हो रही इन घटनाओं से रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, रेलवे कर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ने अभी तक किसी बड़ी अनहोनी को होने से रोका है। जरूरत है कि ऐसे अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

Releated Posts

पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी: आतंकियों को दी सख्त सजा की चेतावनी,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, लखनऊ/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश…

फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र से कोर्ट को धोखा देने वाला दुष्कर्म आरोपी चिनहट से गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, लखनऊ:किशोरी से दुष्कर्म के एक पुराने मामले में सजा से बचने के…

संजय सिंह का बड़ा बयान: पहलगाम हमला कश्मीरियत के खिलाफ, पाकिस्तान को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, लखनऊ – आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पहलगाम…

पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025, नेहरू भवन, लखनऊ में रखा गया दो मिनट का मौन जम्मू-कश्मीर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top