• Home
  • कानपुर
  • कानपुर: फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए रोहिंग्या नागरिक ने बना लिया भारतीय पहचानपत्र, सभासद भी जाँच के घेरे में
Image

कानपुर: फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए रोहिंग्या नागरिक ने बना लिया भारतीय पहचानपत्र, सभासद भी जाँच के घेरे में

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025

कानपुर, उत्तर प्रदेश 23 मई 2025 कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें म्यांमार (बर्मा) के नागरिक मो. साहिल ने भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर न सिर्फ खुद का बल्कि अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया। इस पूरे फर्जीवाड़े में स्थानीय सभासद शहजाद उर्फ शहजादे की संलिप्तता भी सामने आई है, जिन्होंने जानबूझकर मो. साहिल को भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र जारी किया और दस्तावेज़ सत्यापित किए।

झुग्गी में रहकर आठ साल से छिपा था रोहिंग्या नागरिक

पुलिस के अनुसार, मो. साहिल म्यांमार के साइडुय मंगडो शहर (आईकब) का रहने वाला है। वह पिछले आठ वर्षों से अपने परिवार सहित शुक्लागंज के मनोहर नगर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहा था। मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ।

फर्जी दस्तावेज़ों से हासिल किए सरकारी प्रमाणपत्र

पुलिस जांच में पता चला कि मो. साहिल के पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और पासपोर्ट जैसे अहम सरकारी दस्तावेज़ मौजूद थे। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये सभी दस्तावेज़ उसे सभासद शहजाद उर्फ शहजादे की मदद से मिले हैं। सभासद ने उसे भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया था, जिसकी मदद से उसने आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाए।

सभासद भी आए जांच के दायरे में

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि सभासद को पहले से जानकारी थी कि मो. साहिल म्यांमार का नागरिक है, इसके बावजूद उन्होंने उसे भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ सत्यापित किए, इसलिए उन्हें भी मामले में आरोपी बनाया जा रहा है और उनका नाम जांच में शामिल किया गया है

पड़ोसी की मदद से चला रहा था ऑटो

जांच में यह भी सामने आया है कि मो. साहिल को उसके पड़ोसी बबलू ने फहीमाबाद कॉलोनी निवासी इकबाल हुसैन से किराए पर ऑटो दिलवाया था, जिसके ज़रिए वह शहर में ऑटो चलाता था। बैंक खाता खुलवाने के लिए भी वह सभासद के संपर्क में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

मो. साहिल को जेल भेजा गया

गुरुवार को पुलिस ने मो. साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं उसके परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अब सभासद शहजाद से पूछताछ कर रही है, और दस्तावेज़ों की सत्यता की गहन जांच की जा रही है।

Releated Posts

लाजपत राय अस्पताल की इमरजेंसी में शॉर्ट सर्किट से आग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 कानपुर। लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलीट) की इमरजेंसी यूनिट में मंगलवार…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

कानपुर में स्मार्ट मीटर घोटाला: केस्को की छापेमारी में फर्जी मीटरों का खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 20 जून 2025 कानपुर। बिजली चोरी रोकने के लिए लगाए गए स्मार्ट मीटर अब…

ByByHindustan Mirror NewsJun 20, 2025

कानपुर में 700 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 17 जून 2025 कानपुर के भीमसेन गांव के पास 500 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिक…

ByByHindustan Mirror NewsJun 17, 2025

कानपुर: होटल की 11वीं मंजिल से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत, एक माह पहले हुई थी शादी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 कानपुर (बिठूर)। मंधना गंगा बैराज मार्ग स्थित होटल इटरनिटी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top