हिन्दुस्तान मिरर ,06 अक्टूबर 2025:
अलीगढ़। सुनीता बघेल ।
नगर आयुक्त के स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देशों के बावजूद नगर निगम के कर्मचारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। किशनपुर पानी टंकी के पास कूड़े के बड़े-बड़े ढेर ने साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई दिनों से कूड़ा जमा है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासी मोहित कुमार ने बताया कि कई बार पार्षद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। कूड़े के ढेर के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बच्चों में बुखार जैसी बीमारियाँ फैलने लगी हैं। नागरिकों का कहना है कि सफाईकर्मी कई दिनों से क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा साफ-सफाई को लेकर स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि किसी भी वार्ड में गंदगी न फैले और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। लेकिन, कूड़ा उठाने वाली कंपनी के उदासीन रवैये से आयुक्त के प्रयासों को पलीता लग रहा है।
क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त से मांग की है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य साकार हो सके और शहर को वास्तव में “स्वच्छ अलीगढ़” के रूप में स्थापित किया जा सके















