• Home
  • अलीगढ
  • स्वर्णकार की दुकान से चोरी, लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार
Image

स्वर्णकार की दुकान से चोरी, लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार

,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025

अलीगढ़ : क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक स्वर्णकार की दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी होने की घटना ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। यह चोरी देर रात हुई, जब दुकान बंद थी। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और लगभग छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

दुकान मालिक राकेश वर्मा ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नज़ारा देखकर स्तब्ध रह गए। तिजोरी टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग काट दी गई थी, जिससे चोरों की पहचान करना कठिन हो गया है। हालांकि, फॉरेंसिक टीम को कुछ सुराग मिले हैं।

एसपी सिटी ने मौके का निरीक्षण किया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। व्यापारियों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव किया और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों को सतर्क कर दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top