• Home
  • Delhi
  • पेंसिल्वेनिया में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, संदिग्ध एनकाउंटर में ढेर
Image

पेंसिल्वेनिया में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, संदिग्ध एनकाउंटर में ढेर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के यॉर्क काउंटी में हुई गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप में उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी एक घरेलू मामले से जुड़े वारंट की तामील करने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम घर में दाखिल हुई, संदिग्ध ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, वारंट घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में जारी किया गया था। जांच दल को पहले से इस बात का अंदेशा नहीं था कि संदिग्ध इतना हिंसक प्रतिरोध करेगा। गोलीबारी के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदिग्ध ने पहले पुलिसकर्मियों को गोली मारी और फिर खुद पर भी हथियार तान लिया। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल पर ही मार गिराया।

मृतक पुलिसकर्मियों की आधिकारिक पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, ताकि उनके परिवारों को पहले सूचित किया जा सके। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस दुखद घटना के बाद पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमला राज्य के लिए “विनाशकारी क्षण” है और प्रभावित परिवारों के साथ पूरा राज्य खड़ा है। साथ ही उन्होंने हिंसक अपराधों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया।

यह घटना हाल के वर्षों में पुलिस पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि संदिग्ध ने इतनी बड़ी वारदात को क्यों अंजाम दिया। फिलहाल पूरा इलाका सुरक्षा के घेरे में है और पुलिसकर्मी अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Releated Posts

📮 विश्व डाक दिवस: 151 वर्षों से संचार को जोड़ता डाक तंत्र, 1874 में हुई थी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना

श्री वैभव, सामाजिक चिंतक, नई दिल्ली, 9 अक्टूबर हर वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है…

कानूनी क्षेत्र में AI का ‘भ्रम’: अदालतों में काल्पनिक केस, गलत उद्धरण और बढ़ती नैतिक चुनौतियाँ – एडवोकेट शिव शंकर

एडवोकेट शिव शंकर दिल्ली हाई कोर्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) के तेज़ी से फैलते उपयोग ने…

परीक्षा में आधार और 10वीं के ब्योरे का होगा मिलान, छात्रों को किया अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी जैसी प्रमुख प्रवेश…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top