हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के यॉर्क काउंटी में हुई गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप में उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी एक घरेलू मामले से जुड़े वारंट की तामील करने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम घर में दाखिल हुई, संदिग्ध ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, वारंट घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में जारी किया गया था। जांच दल को पहले से इस बात का अंदेशा नहीं था कि संदिग्ध इतना हिंसक प्रतिरोध करेगा। गोलीबारी के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदिग्ध ने पहले पुलिसकर्मियों को गोली मारी और फिर खुद पर भी हथियार तान लिया। हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल पर ही मार गिराया।
मृतक पुलिसकर्मियों की आधिकारिक पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, ताकि उनके परिवारों को पहले सूचित किया जा सके। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दुखद घटना के बाद पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमला राज्य के लिए “विनाशकारी क्षण” है और प्रभावित परिवारों के साथ पूरा राज्य खड़ा है। साथ ही उन्होंने हिंसक अपराधों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया।
यह घटना हाल के वर्षों में पुलिस पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि संदिग्ध ने इतनी बड़ी वारदात को क्यों अंजाम दिया। फिलहाल पूरा इलाका सुरक्षा के घेरे में है और पुलिसकर्मी अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।