अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने शराब की तस्करी करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक हरियाणा ब्रांड की शराब को बैगों में भरकर बिहार भेजने की तैयारी में थे। बिहार में शराबबंदी के चलते वहां शराब की तस्करी एक बड़ा धंधा बन चुका है।
गिरफ्तार युवकों के पास से कुल 40 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सस्ते दामों में शराब हरियाणा से खरीदकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इस तस्करी में उनका एक नेटवर्क भी है जो विभिन्न स्टेशनों पर सक्रिय रहता है।
जीआरपी ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, रेलवे परिसर में सुरक्षा जांच को और अधिक सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह घटना दर्शाती है कि शराबबंदी वाले राज्यों में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और राजस्व हानि रोकने के लिए ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई आवश्यक है।