हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में शुक्रवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव इस बार खासा चर्चा में हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनाव प्रक्रिया से बहिष्कार करने के बाद मुकाबला अब भाजपा और कांग्रेस के बीच रह गया है।
भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेयर पद के लिए नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए उप नेता प्रतिपक्ष जयभगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने मेयर पद के लिए वरिष्ठ पार्षद मनदीप सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए युवा पार्षद अरिबा खान को मैदान में उतारा है।
आप के बहिष्कार से बदला चुनावी समीकरण
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद हैं, जिनमें भाजपा के पास 135, कांग्रेस के पास 8 और आम आदमी पार्टी के पास 119 वोट हैं। लेकिन चूंकि आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है, इसलिए अब मुकाबला केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच रह गया है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
वोटिंग में सांसद-विधायकों की भी भूमिका
मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में पार्षदों के अलावा लोकसभा के 7 सांसद, राज्यसभा के 3 सांसद और दिल्ली विधानसभा की ओर से नामित 14 विधायक भी मतदान करेंगे।
सत्या शर्मा को बनाया गया पीठासीन अधिकारी
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए भाजपा की वरिष्ठ पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।