हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,
दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जाना अब और भी तेज़ और आरामदायक होने वाला है। भारतीय रेलवे ने देहरादून-रुड़की के बीच नई रेल लाइन को हरी झंडी दे दी है, जिससे दिल्ली-देहरादून का रेल सफर करीब 45 मिनट तक कम हो जाएगा।
नई रेल लाइन: देबबंद-रुड़की सेक्शन में 29.55 किलोमीटर लंबा ट्रैक
रेलवे ने देबबंद और रुड़की के बीच 29.55 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई है। इस परियोजना को 2007-08 में मंजूरी मिली थी और अब जाकर यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने इस रूट पर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इस नई लाइन पर 122 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रायल रन सफल रहा है।
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को मिलेगा फायदा
फिलहाल दिल्ली (आनंद विहार) से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 302 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 45 मिनट में तय करती है। लेकिन नई रेल लाइन शुरू होने के बाद, यह दूरी घटकर लगभग 260 किलोमीटर रह जाएगी और समय सिर्फ 4 घंटे या उससे भी कम हो सकता है।
क्या बदलेगा इस नई रेल लाइन से?
- सफर होगा तेज और छोटा – लगभग 40 किलोमीटर की दूरी कम
- घूमने वालों को राहत – देहरादून की वादियों में पहुंचना होगा आसान
- बिजनेस और रोजगार को मिलेगा बूस्ट – दिल्ली-उत्तराखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर
- स्थानीय इलाकों में विकास की रफ्तार – जबरहेड़ा, मंगलौर, लिबरहेड़ी, नरसन को फायदा
प्रोजेक्ट लागत और योगदान
इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल ₹791 करोड़ की लागत आई है, जिसमें से उत्तराखंड सरकार ने 50% हिस्सा वहन किया है। ये एक महत्वपूर्ण निवेश है, जो राज्य के पर्यटन, व्यापार और स्थानीय विकास में मददगार साबित होगा।
घूमने या काम के लिए – अब दिल्ली-देहरादून का सफर पहले से बेहतर!
चाहे आप वीकेंड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हों या रोज़ाना ऑफिस/बिजनेस के लिए दिल्ली-देहरादून आना-जाना, ये नई रेल लाइन आपके सफर को तेज़, आरामदायक और सस्ता बनाएगी।
अब देर किस बात की?
दिल्ली वालों, तैयार हो जाइए! देहरादून की खूबसूरत वादियां अब और भी करीब आ रही हैं। अपनी अगली ट्रिप की टिकट अभी से बुक कर लीजिए – और उठाइए इस नई सुविधा का पूरा फायदा!