हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, । अलीगढ़ में रहमानगंज के कालीदह-भदेसी मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक रहमानगंज की ओर जाते समय सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन केबल में फंस गया, जिससे केबल करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ट्रक के साथ ब्रजधाम कॉलोनी तक चली गई। इस हादसे में तीन लो टेंशन (LT) पोल उखड़ गए और दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 6:30 बजे बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभागीय अधिकारी और तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया गया। लगभग साढ़े 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 8 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान करीब 600 घरों के पांच हजार उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली के बिना परेशान रहे।
पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि लोगों को दिनभर गर्मी में पसीना बहाना पड़ा और बिजली आपूर्ति ठप होने से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि भारी वाहनों के संचालन पर विभाग की कोई सख्त नीति क्यों नहीं है। जेई हाथीगढ़ अड्डा पीरचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी और मरम्मत कार्य में तेजी लाई गई। पोल, केबल और तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें बदलना पड़ा।
ट्रक के कारण बिजली कटी, कर्मचारी की बदसलूकी से नाराज़ व्यापारी पहुंचे बिजलीघर
बिजली विभाग की लापरवाही और कर्मचारियों की बदसलूकी को लेकर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन (ईडा) के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने बुधवार को सासनी गेट स्थित बिजली घर का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया। ईडा अध्यक्ष यतेन्द्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में सुबह 11 बजे शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला।
व्यापारियों का आरोप था कि बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार करते हैं और शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती। चार घंटे तक प्रदर्शन के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।
इस मौके पर अनीता जैन, राजेश यादव, लोकेश वार्ष्णेय, गोपाल, रघु वाठी, कुलदीप, योगेन्द्र पार्षद, ललित सोरेंद्र, अमित गांधी, वेद सारस्वत, राज सक्सेना, राकेश रतन, अंबिका, त्रिनेत्र प्रकाश, रेखा देवी, डीडी शर्मा, सुनील, सत्येन्द्र आबिद आदि मौजूद रहे।