हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
नई दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत से यात्रा:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 13 अप्रैल को नई दिल्ली से वाराणसी जा रहे थे। उन्होंने इस यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22416) को चुना। इस दौरान ट्रेन अलीगढ़ होकर गुजरी।
खास सुरक्षा इंतजाम:
मोहन भागवत की यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। खासकर खुर्जा से लेकर हाथरस तक आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (Government Railway Police) के जवानों को तैनात किया गया।
इनमें सोमना, कुलवा, महरावल, अलीगढ़, दाऊद खां, मडराक, सासनी और हाथरस जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती गई।
सुरक्षा बल रहे मुस्तैद:
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने जानकारी दी कि सभी जवानों को 13 अप्रैल को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया था। स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक तक सुरक्षा बल सतर्कता से ड्यूटी करते नजर आए। ट्रेन के सुरक्षित रूप से गुजरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
कड़ी निगरानी में गुजरी ट्रेन:
भागवत की ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक की निगरानी, स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच और यात्रियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी गई। पूरे रास्ते सुरक्षा बलों की तैनाती से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अप्रिय घटना न घटे।