• Home
  • Delhi
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ होकर वंदे भारत एक्सप्रेस से गुजरे, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
Image

संघ प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ होकर वंदे भारत एक्सप्रेस से गुजरे, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

नई दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत से यात्रा:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 13 अप्रैल को नई दिल्ली से वाराणसी जा रहे थे। उन्होंने इस यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22416) को चुना। इस दौरान ट्रेन अलीगढ़ होकर गुजरी।

खास सुरक्षा इंतजाम:
मोहन भागवत की यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। खासकर खुर्जा से लेकर हाथरस तक आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (Government Railway Police) के जवानों को तैनात किया गया।
इनमें सोमना, कुलवा, महरावल, अलीगढ़, दाऊद खां, मडराक, सासनी और हाथरस जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती गई।

सुरक्षा बल रहे मुस्तैद:
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने जानकारी दी कि सभी जवानों को 13 अप्रैल को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया था। स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक तक सुरक्षा बल सतर्कता से ड्यूटी करते नजर आए। ट्रेन के सुरक्षित रूप से गुजरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

कड़ी निगरानी में गुजरी ट्रेन:
भागवत की ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक की निगरानी, स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच और यात्रियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी गई। पूरे रास्ते सुरक्षा बलों की तैनाती से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

भारत-रूस वार्ता : मोदी-पुतिन ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 15 समझौते हुए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में हुई शिखर…

भारत में बन सकता है S-500 सिस्टम! S-400 से कितना खतरनाक और क्यों होगा गेम-चेंजर?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के बाद S-500 ‘प्रोमिथियस’ एयर डिफेंस सिस्टम को…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top