• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी में, 7 विषयों की तिथि घोषित
Image

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी में, 7 विषयों की तिथि घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार, यह परीक्षा दिसंबर 2025 में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। फिलहाल गणित, विज्ञान सहित सात विषयों के लिए परीक्षा तिथि जारी की गई है, जबकि शेष विषयों की परीक्षा जनवरी माह में कराई जाएगी।

आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार, एलटी ग्रेड परीक्षा 6 दिसंबर, 7 दिसंबर और 16 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है। लाखों उम्मीदवार अब अन्य विषयों की परीक्षा तिथि घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2026 में अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है।

इसके साथ ही यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा की तारीख को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नोटिस में दावा किया गया है कि परीक्षा 10 नवंबर को होगी, जबकि आयोग ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, फिलहाल यूपी पीसीएस परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को ही आयोजित की जानी है।

वहीं, एलटी ग्रेड और जीआईसी प्रवक्ता (GIC Lecturer) भर्ती परीक्षा तिथियों को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह है। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के 10,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसमें एलटी ग्रेड के 7,466 पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि जीआईसी प्रवक्ता के 1,500 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। एलटी ग्रेड पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त थी और जीआईसी प्रवक्ता के लिए 11 सितंबर तय की गई थी।

इस परीक्षा से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही परीक्षा से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करें और अफवाहों से बचें।

Releated Posts

यूपी बोर्ड के 170 स्कूलों की मान्यता पर खतरा, लगातार तीन साल से शून्य नामांकन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 170 स्कूलों की मान्यता खतरे में डाल दी है। बोर्ड…

टीईटी मुद्दे पर दिल्ली जाम की तैयारी में शिक्षक, दीपावली के बाद होगा देशव्यापी आंदोलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ,।टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मुद्दे पर देशभर के प्राइमरी शिक्षक दीपावली के बाद दिल्ली जाम…

जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जनों ने खतरनाक छाती की चोट से जूझ रहे किशोर की जान बचाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:अलीगढ़, 7 अक्टूबर — अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के कार्डियोथोरेसिक सर्जनों…

एएमयू द्वारा मंजूरगढ़ी गांव में “मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण” पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 7 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उजमा इरम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top