हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
नेहरू भवन, लखनऊ में रखा गया दो मिनट का मौन
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में हाल ही में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘नेहरू भवन’ में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अविनाश पांडेय बोले: यह हमला देश की सुरक्षा पर सीधा हमला है
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है। उन्होंने इसे अमानवीय करार देते हुए कहा कि यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले की साजिश को बेनकाब करने और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
अजय राय ने जताई एकजुटता की भावना, की घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एकजुटता दिखाने का है। अजय राय ने केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि सुरक्षा में चूक कहाँ और कैसे हुई।
सुनियोजित तरीके से हुआ हमला, उठे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला पूरी तरह से सुनियोजित था, जिसमें घात लगाकर टूरिस्टों को निशाना बनाया गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। बावजूद इसके सुरक्षा चूक ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या खुफिया जानकारी का सही इस्तेमाल नहीं हुआ, या फिर सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही सामने आई?
कांग्रेस की केंद्र से मांग: ठोस कार्रवाई हो, जिम्मेदारी तय की जाए
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाए। पार्टी का कहना है कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब ही होगी जब देश आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट और प्रभावी नीति के साथ आगे बढ़ेगा।