हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025,
बुलंदशहर – जिले में नवागत एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के चार्ज संभालते ही पुलिस हरकत में आ गई है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ने अनूपशहर रोड पर चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग
पुलिस के अनुसार, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित हजरतपुर बम्बे के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और नहर पटरी की ओर भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और खुद को घिरता देख बदमाश ने एक बार फिर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद
घायल बदमाश की पहचान भवनेश उर्फ अंकुर उर्फ तुषार पुत्र नंदकिशोर, निवासी ग्राम डयौटी थाना बछरायूं जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद की है।
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक भवनेश का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान यह बदमाश पकड़ा गया। पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी से एक बड़े अपराध की संभावना को टाल दिया गया। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।