हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
अलीगढ़, 25 जुलाई
नौरंगाबाद स्थित 121 वर्ष पुराने डीएवी इंटर कॉलेज की जमीन को लेकर विवाद गहरा गया है। वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली ने कॉलेज परिसर में विधायक निधि से बनाई जा रही 80 मीटर लंबी और पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण रुकवा दिया है। मुतवल्ली मशकुरुल इस्लाम उर्फ शाकिर का दावा है कि यह जमीन कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है और इस पर सड़क निर्माण अवैध है। वहीं कॉलेज प्रशासन, भाजपा नेता और स्थानीय छात्र इस दावे को खारिज करते हुए सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि कॉलेज की स्थापना 1903 में हुई थी और यहां कभी कोई कब्र नहीं बनी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भूमाफिया बहुमूल्य शैक्षिक जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित कर कब्जा करना चाहते हैं। प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है।
बृहस्पतिवार को जैसे ही निर्माण कार्य रुका, भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के नेता कॉलेज पहुंच गए। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और जल्द ही इस मुद्दे पर पुरातन छात्र सम्मेलन बुलाया जाएगा। विहिप के विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने भी वक्फ के नाम पर मनमानी न होने देने की चेतावनी दी।
छात्रों ने भी सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि रास्ता खराब होने से परेशानी हो रही है और निर्माण में अनावश्यक बाधा डाली जा रही है। छात्रों ने जल्द निर्माण कार्य दोबारा शुरू कराने की मांग की।
विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि निधि से निर्माण कराया जा रहा है और बेवजह विवाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।
उधर मुतवल्ली का दावा है कि यह जमीन पहले भी विवाद का कारण रही है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 2021 में बालिका इंटर कॉलेज की ओर इसी जमीन के हिस्से पर दीवार निर्माण को लेकर मधु गुप्ता समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुतवल्ली का कहना है कि प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
फिलहाल कॉलेज परिसर में निर्माण कार्य ठप है और प्रशासनिक हस्तक्षेप की प्रतीक्षा की जा रही है। मामला अब शासन स्तर पर जांच के लिए भेजा जा सकता है।