हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सारसौल निवासी युवक की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती की थी। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि महिला दोस्त उसके घर पर आकर रहने लगी। चार-पांच दिन तक दोनों साथ रहीं और सोमवार को मौका पाकर करीब 50 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गईं। पत्नी पांच वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटे को घर पर ही छोड़ गई। पति ने तलाश की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला समलैंगिक संबंधों से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि दोनों महिलाएं कई दिन तक साथ रही थीं और फरार होने के बाद पत्नी ने पति के फोन कॉल पर लौटने से इंकार कर दिया। वहीं, दूसरी ओर नोएडा में समलैंगिक ऐप से दोस्ती के बाद एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला भी सामने आया है। सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में हुई पार्टी के बाद अलीगढ़ निवासी शुभम कुमार आठवीं मंजिल से गिरकर तीसरी मंजिल की बालकनी पर जा गिरा। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव से मौत की पुष्टि की है। बीते पांच वर्षों में ऐसे 17 मामले सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन समलैंगिक दोस्ती का दुरुपयोग हुआ है।
















