हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को लखनऊ स्थित उनके फ्लैट के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब उनकी पत्नी बताई जा रही ज्योति सिंह वहां पहुंचीं और सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गईं। ज्योति ने गार्ड से कहा कि उन्हें अंदर जाने दिया जाए, अन्यथा वे पुलिस बुला लेंगी। जब गार्ड ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी, तो ज्योति ने नाराज होकर कहा, “तुम सबको ठीक करके जाऊंगी!”
सूत्रों के अनुसार, ज्योति सिंह का आरोप है कि उन्हें अब तक पवन सिंह की पत्नी के रूप में सार्वजनिक पहचान नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया जाता, वे लखनऊ में ही रहेंगी। ज्योति ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने उन्हें प्रचार के लिए बुलाया था और उसी दौरान सार्वजनिक रूप से उनके मांग में सिंदूर भी भरा था। अब वे चाहती हैं कि अभिनेता समाज के सामने भी उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करें।
ज्योति की बहन जूही सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि वे फिलहाल एक होटल में ठहरी हैं, क्योंकि यदि वे फ्लैट छोड़ देतीं तो पवन सिंह या उनके परिजन उन पर चोरी जैसे झूठे आरोप लगा सकते थे। जूही ने यह भी दावा किया कि पवन सिंह को एनडीए से चुनाव का टिकट नहीं मिला, लेकिन उनके प्रचार से जुड़ी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने भोजपुरी फिल्म जगत में हलचल मचा दी है।













