हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 27 अगस्तः राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज की शारीरिक शिक्षा इकाई द्वारा ओपन जिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में एएमयू के स्कूलों सहित अलीगढ़ की विभिन्न संस्थाओं की महिला प्रतिभागी भाग लेंगी।
शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी एवं सहायक निदेशक डॉ. नाजिया खान ने बताया कि इच्छुक संस्थान और प्रतिभागी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रविष्टियाँ 28 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे तक विमेंस कॉलेज की शारीरिक शिक्षा इकाई में जमा करानी होंगी, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्म्हैहन्ीदस्हे7ैलर््फ77लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के फिक्स्चर 28 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे निकाले जाएंगे। टूर्नामेंट के मैच नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे।
डॉ. नाजिया ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त 2025 को सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा। सभी प्रतिभागियों को उसी दिन सुबह 8.30 बजे तक विमेंस कॉलेज ग्राउंड में उपस्थित होना अनिवार्य है।