हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:16 जुलाई 2025
अलीगढ़, 15 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहभर चलने वाले शैक्षणिक और जनजागरूकता कार्यक्रमों का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का थीम था “जीवन को संवारना, उम्मीद जगाए रखना”।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष और भारत में हाथ प्रत्यारोपण के अग्रणी विशेषज्ञ प्रो. मोहित शर्मा ने पुनर्निर्माण सर्जरी की तकनीकी और भावनात्मक चुनौतियों पर गहन व्याख्यान दिया। उन्होंने देश में प्रस्तावित पहले चेहरे के प्रत्यारोपण की योजना की जानकारी भी साझा की, जिससे छात्रों और शिक्षकों को प्रेरणा मिली।
एएमयू के कुलसचिव मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने प्लास्टिक सर्जरी सुविधाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता दोहराई और युवा सर्जनों को उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सा संकाय के डीन प्रो. हबीब रजा ने प्लास्टिक सर्जरी की ट्रॉमा केयर, बर्न ट्रीटमेंट और पुनर्निर्माण चिकित्सा में भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. इमरान अहमद ने विभाग के संस्थापक और पूर्व वरिष्ठ प्रोफेसरों की उल्लेखनीय सेवाओं को याद किया। विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एफ. खुर्रम ने सप्ताह भर चले आयोजन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस दौरान विशेष ओपीडी, जनजागरूकता अभियान और विभिन्न शैक्षणिक चर्चाएँ आयोजित की गईं।
समापन अवसर पर डॉ. एस. सरफराज अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षा चौहान और डॉ. फहद उद्दीन अंसारी ने किया।