• Home
  • अलीगढ
  • जाते-जाते रोशनी दे गए साहित्यकार ज्ञानेन्द्र साज
Image

जाते-जाते रोशनी दे गए साहित्यकार ज्ञानेन्द्र साज

साहित्यकार ज्ञानेन्द्र साज का ऐतिहासिक नेत्रदान, देहदान कर्तव्य संस्था ने किया 100वाँ नेत्रदान सम्पन्न

अलीगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानेन्द्र साज जाते-जाते भी मानवता की मिसाल बन गए। 83 वर्षीय साज के निधन के बाद उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान कराकर दो लोगों की जिंदगी रोशन कर दी। यह देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा कराया गया 100वाँ नेत्रदान था, जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न किया गया।

संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ को जब संजय रॉय और भुवनेश वार्ष्णेय का फोन आया, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वृंदावन स्थित डॉ श्रॉफ आई केयर के डॉ रोशन से संपर्क किया। डॉ रोशन तुरंत अलीगढ़ पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भुवनेश वार्ष्णेय ‘आधुनिक’ ने कहा कि ज्ञानेन्द्र साज ने अपने साहित्यिक योगदान से अलीगढ़ के साहित्य और संस्कृति को समृद्ध किया। उनके परिजनों द्वारा किया गया यह नेत्रदान न केवल उनके विचारों की निरंतरता है, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा भी है।

डॉ गौड़ ने परिजनों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह कार्य समाज में रूढ़ियों को तोड़ने वाला है। आमतौर पर लोग पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए छोड़ देते हैं, पर साज परिवार ने एक प्रेरणादायी मानवीय कदम उठाया है।

इस पुनीत कार्य में डॉ डी के वर्मा, डॉ जयंत शर्मा, डॉ आशा राठी, अजय राणा, एडवोकेट अनिल राज गुप्ता, उमेश सरकौडा, संजय रॉय, अजय रॉय, जय रॉय समेत कई लोगों ने सहयोग दिया। संस्था ने लोगों से अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में सहभागी बनें और एक फोन कॉल से जीवनदान की इस मुहिम से जुड़ें।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top