हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:लखनऊ,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने “एक जिला, एक उत्पाद” (ODOP) योजना को नई रफ्तार देने के लिए 2025-26 के पहले तीन महीनों की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत न सिर्फ स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे, बल्कि कौशल उन्नयन, वित्तीय सहायता और ब्रांडिंग पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
सरकार ने ODOP को और अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने के लिए बजट निर्धारण की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। नई कार्ययोजना में उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और स्थानीय कारीगरों को तकनीकी प्रशिक्षण देने की रणनीति बनाई गई है।
राज्य सरकार ने युवाओं के स्वरोजगार को प्राथमिकता दी है। इसके तहत वित्त पोषण की सुविधाएं आसान और सुलभ बनाई जाएंगी ताकि कारीगर और लघु उद्यमी बिना किसी अड़चन के अपने कार्य शुरू कर सकें। वहीं, कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए लोगों को आधुनिक तकनीक और उत्पादन की नई विधाओं से जोड़ा जाएगा।
ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए भी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। ODOP उत्पादों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और ई-कॉमर्स का सहारा लिया जाएगा।
सरकार का मानना है कि यह योजना न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सहायक होगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।