• Home
  • बिहार
  • बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक, युवक ने किया किस
Image

बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक, युवक ने किया किस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अररिया (बिहार) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान रविवार को बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। यात्रा के आठवें दिन राहुल गांधी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया और उन्हें गले लगाकर किस कर लिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

राहुल गांधी जब अररिया की ओर बढ़ रहे थे, उनके साथ बिहार कांग्रेस के नेता बाइक पर बैठे थे। बगल की दूसरी बुलेट पर राजद नेता तेजस्वी यादव भी सवार थे, उनके पीछे राहुल गांधी का सुरक्षाकर्मी बैठा था। इस बीच मौका पाकर युवक अचानक राहुल गांधी की बाइक के पास आ गया। उसने राहुल गांधी को पकड़ लिया और किस कर भागने की कोशिश की। इस दौरान राहुल गांधी भी कुछ पल के लिए रुक गए।

जैसे ही यह घटना हुई, सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और युवक को पकड़कर दूर धकेला। एक सुरक्षाकर्मी ने उसे थप्पड़ भी मारा। इसके बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। राहुल गांधी के करीब जाने की कोशिश कर रहे अन्य लोगों को भी सुरक्षा घेरा हटाकर दूर किया गया।

इस घटना के बाद राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। भीड़भाड़ के बीच इतनी आसानी से किसी युवक का सुरक्षा घेरा तोड़ना सुरक्षाबलों की लापरवाही को उजागर करता है। हालांकि, राहुल गांधी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और यात्रा आगे बढ़ती रही।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को अररिया पहुंची। यहां से वे शाम को दिल्ली रवाना हो गए। सोमवार को यात्रा स्थगित रहेगी और मंगलवार से इसे फिर शुरू किया जाएगा। इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी। वहीं अब तक यात्रा में तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, भाकपा(माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो चुके हैं।

यह घटना कांग्रेस की इस बड़ी यात्रा के दौरान सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों को उजागर करती है, जबकि यात्रा का मकसद बिहार समेत देशभर में वोटरों के अधिकारों को लेकर जनजागरण करना है।

Releated Posts

बिहार SIR पर बड़ा अपडेट: 98% वोटर्स ने जमा किए डॉक्यूमेंट, विपक्ष बोला- वोट चोरी की साजिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया जारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

बिहार: पटना में इंजीनियर ने रात भर जलाए नोट फिर भी बच गए 39 लख रुपए

पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर आर्थिक अपराध…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

बिहार में हटाए गए 65 लाख वोटर्स की सूची सार्वजनिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने अपलोड किए नाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर सियासत तेज हो गई है। विशेष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 18, 2025

बिहार में SIR पर चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा – हर योग्य मतदाता का नाम होगा शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- पटना, 10 अगस्त बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर उठे विवाद…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top