• Home
  • उत्तराखंड
  • हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
Image

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

हरिद्वार, 27 जुलाई 2025:
श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे। अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित लाइन प्रबंधन के चलते मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर के रास्ते में अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रशासन द्वारा तय सुरक्षा उपाय नाकाफी साबित हुए और भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस तथा सुरक्षा बल पूरी तरह विफल रहे। भगदड़ के बाद कई लोग जमीन पर गिर गए और उन्हें रौंद दिया गया। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।

घायलों को तत्काल हरिद्वार जिला अस्पताल और ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन ने उनके परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने मंदिर समिति और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Releated Posts

उत्तराखंड में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला: राज्य से बाहर के छात्रों के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज उत्तराखंड में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। अब तक 17…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

ऑपरेशन कालनेमी : उत्तराखंड पुलिस का फर्जी बाबाओं पर बड़ा प्रहार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज देहरादून/हरिद्वार, 12 जुलाई 2025:उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में सक्रिय फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ा अभियान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

उत्तराखंड भारी बारिश का कहर:रोकी गई चारधाम यात्रा, रेड अलर्ट जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 देहरादून | उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top