• Home
  • अलीगढ
  • इग्नू में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर विशेष सत्र, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधन
Image

इग्नू में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर विशेष सत्र, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 22 मई : 2025
नई दिल्ली /अलीगढ़, 22 मई 2025 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली के आम्बेडकर सभागार में 22 मई को “एक राष्ट्र-एक चुनाव” विषय पर विशेष सत्र का भव्य आयोजन किया गया। इस सत्र में देश के कृषि कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इग्नू की कुलपति श्रीमती उमा काजीलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुनील बंसल तथा रजिस्ट्रार श्री आलोक चौबे की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

विशेष सत्र को संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “एक राष्ट्र-एक चुनाव” की अवधारणा पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे न केवल वित्तीय व्यय में कमी आएगी, बल्कि सरकारी नीतियों में स्पष्टता और स्थायित्व भी सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा, “बार-बार चुनाव कराए जाने से न केवल संसाधनों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, बल्कि विकास कार्यों की गति भी प्रभावित होती है। एक साथ चुनाव कराए जाने से प्रशासनिक मशीनरी पर दबाव कम होगा और देश के संसाधनों का अधिकतम उपयोग संभव हो सकेगा।”

इग्नू के इस विशेष सत्र का सजीव प्रसारण देशभर के क्षेत्रीय केंद्रों और विद्यार्थी सहायता सेवा केन्द्रों पर किया गया। अलीगढ़ स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य, समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने इस सत्र को लाइव देखा और इसकी सराहना की।

इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और शोधार्थियों को राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करना था। यह सत्र देशभर में शैक्षणिक समुदाय के लिए एक प्रेरणास्पद पहल बनकर उभरा।

Releated Posts

अलीगढ़: क्षेत्र पंचायत इगलास की बैठक 29 अगस्त को, विकास कार्यों पर होगा मंथन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्त 2025।क्षेत्र पंचायत इगलास की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 29 अगस्त को प्रातः 11…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: मंडलायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्त 2025।राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत एटा एवं अलीगढ़ जिलों की स्वयं सहायता…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 26 अगस्त 2025। कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय विकास…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़ : टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसानों व निवेशकों से फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹60 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। टप्पल पुलिस ने सोमवार को अवैध प्लॉटिंग और धोखाधड़ी में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top