हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक बेहद चिंताजनक और दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के नागल थाना क्षेत्र के एक कॉलेज के बाहर परीक्षा देने आए छात्रों पर कुछ कार सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्रों पर फायरिंग भी की, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
यह घटना सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके की है। आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बी-फार्मा के दो छात्र आर्यन और आशुतोष परीक्षा देने कालेज से बाहर निकले थे। तभी वहां पहले से मौजूद एक कार में बैठे कुछ युवक अचानक बाहर आए और दोनों छात्रों को पकड़कर मारपीट करने लगे। इस बीच, मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के अन्य छात्र मदद के लिए दौड़े तो हमलावर भागने लगे।
भागते हुए हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिसमें आशुतोष की गोली माथे पर लग गई। वह वहीं जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आर्यन भी हमले में घायल हुआ। दोनों छात्रों को तत्काल इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां आशुतोष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आर्यन की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है।
मृतक और घायल छात्र की जानकारी
मृतक आशुतोष शामली के थाना भवन इलाके का रहने वाला था और सहारनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। घायल छात्र आर्यन का निवासी सहारनपुर ही है। दोनों छात्र बी-फार्मा के विद्यार्थी थे और आज की परीक्षा में शामिल हुए थे।
घटना के बाद का माहौल
दिन दहाड़े हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि कालेज जाने में डर लग रहा है और वे पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। घटना के समय कालेज के गेट पर गार्ड के अलावा एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, लेकिन उसने हमला होते देख वहां से भागना ही बेहतर समझा। इस बात ने छात्रों और स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सहारनपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हमलावर भी छात्र बताए जा रहे हैं जो स्कूल की ड्रेस में थे। जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और घायल छात्र के होश में आने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई रंजिश तो नहीं है या कोई और कारण है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता शयान मसूद और भीम आर्मी के प्रवीण गौतम जिला अस्पताल पहुंच गए। दोनों नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छात्र और आम जनता की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।