हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। थाना अकराबाद क्षेत्र के अलहदादपुर में शनिवार को हुई मारपीट की घटना ने शहर का सियासी माहौल गर्मा दिया है। इस मामले में चार मीट व्यापारियों के साथ हुई बेरहमी से मारपीट ने सभी दलों को सक्रिय कर दिया है। घटना के बाद मंगलवार को कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद, पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह घायल व्यापारियों से मिलने जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल भी जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा और घायल व्यापारियों से मुलाकात की। जमीयतुल कुरैश की ओर से घायलों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी, मोहम्मद शफीक करैशी, उत्तर प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को घायल मीट कारोबारियों से मिलने और उनके परिजनों से मुलाकात करने अलीगढ़ आएगा। इसमें सांसद रामजी लाल सुमन, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील नवील, मलायम सिंह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमया राणा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मा धनगर सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
मीट कारोबारियों से हुई मारपीट के मामले में आईडीआरएफ का प्रतिनिधिमंडल भी एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों पर रासुका लगाने सहित चार सत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करार दिया।

कांग्रेस का रुख
कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ही व्यापारियों के साथ मारपीट की गई और मामले में पीड़ितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है और कानूनी सहायता प्रदान करेगी। पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि नफरत फैलाने वाली ताकतें पहले भी घटनाओं को भड़काती रही हैं और इस बार भी इसका विरोध किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी का समर्थन
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि वे घायल व्यापारियों की आवाज संसद में उठाएंगे। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की। उनका कहना था कि व्यापारी वैध तरीके से माल लेकर जा रहे थे, लेकिन सरकार ने गंडागर्दी का लाइसेंस दे रखा है, जो बहुत चिंता का विषय है।
















