हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 1 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, 1 जून — अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की ऐतिहासिक क्रिकेट पवेलियन में रविवार को एक विशेष स्मृति क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें एएमयू इलेवन ने जिला प्रशासन इलेवन को तीन विकेट से हराकर खेल भावना और सौहार्द के प्रतीक रहे स्वर्गीय प्रो. मोहम्मद शुएब ज़हीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. ज़हीर विश्वविद्यालय गेम्स कमेटी के पूर्व सचिव रहे हैं और खेल व अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
मैच की शुरुआत जिला प्रशासन इलेवन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी से हुई। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बनाए। इस पारी के नायक रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री संजीव सुमन, जिन्होंने मात्र 41 गेंदों में 72 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनके साथ फ़राज़ ने 10 गेंदों में 22 रन जोड़े। एएमयू की तरफ से डॉ. अरशद बारी ने दो अहम विकेट लेकर गेंदबाज़ी में संतुलन बनाए रखा।
जवाबी पारी में एएमयू इलेवन ने शानदार संयम और रणनीति का परिचय दिया। सलामी बल्लेबाज़ तहमीद अहमद ने 40 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए, जबकि मोहम्मद फाज़िल ने 21 गेंदों में 29 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। एएमयू ने यह लक्ष्य 19.3 ओवर में तीन विकेट रहते हुए हासिल कर लिया।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एएमयू के प्रो-वाइस-चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने दोनों टीमों को ट्रॉफी भेंट की और प्रो. ज़हीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “प्रो. ज़हीर अनुशासन, शिक्षा और सौहार्द के प्रतीक थे। आज का मैच उन मूल्यों का उत्सव था जिन्हें वे जीवन भर सहेजते रहे।”
एसएसपी श्री संजीव सुमन को उनकी उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। तहमीद अहमद को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़’ और आईपीएस मयंक पाठक को ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ के सम्मान से नवाज़ा गया।
मैच में अहमद और शारिक ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई जबकि अरीब और किरमानी ने स्कोरिंग का कार्य किया। संचालन मज़हरुल क़मर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी असलम अली, सईद, डॉ. क़मर आलम और इमरान भी उपस्थित रहे।
एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिज़वी और वरिष्ठ क्रिकेट कोच डॉ. फैसल शेरवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की खेल परंपरा व सामुदायिक सौहार्द को और सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई।