हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025
नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश हत्या, लूट और अन्य संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
10 जून की लूटकांड में था शामिल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह बदमाश 10 जून को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में लूट की एक बड़ी वारदात में शामिल था।
अन्य साथियों की तलाश जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।