हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गाजियाबाद
गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने रविवार शाम नाई पुरा कॉलोनी में छापेमारी कर एक गोदाम से विभिन्न प्रकाशनों की 2614 नकली किताबें जब्त की हैं। इन किताबों की बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली के दरिया गंज और नोएडा की स्पेक्ट्रम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने संजीव कुमार राघव को नकली किताबों की जांच और कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है। संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि नाई पुरा कॉलोनी में एक व्यक्ति कॉपीराइट किताबों की नकली प्रतियां छापकर दुकानों पर बेच रहा है। आरोपी नकली किताबों की छपाई और बाइंडिंग कर उन पर फर्जी होलोग्राम लगाकर बाजार में सप्लाई करता था।
संजीव कुमार की शिकायत पर लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कार्यवाहक एसीपी अंकुर विहार सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा, जहां से 2614 नकली किताबें बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में भी जुट गई है। यह कार्रवाई नकली किताबों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।