• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में भी विकसित होगा यीडा का लैंडबैंक, मथुरा-आगरा की तर्ज पर मिलेगी नई पहचान
Image

अलीगढ़ में भी विकसित होगा यीडा का लैंडबैंक, मथुरा-आगरा की तर्ज पर मिलेगी नई पहचान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025

अलीगढ़। यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) अब अलीगढ़ में भी विकास की नई इबारत लिखने की तैयारी में जुट गया है। गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा और आगरा के बाद अलीगढ़ को भी यीडा के लैंडबैंक विस्तार योजना में शामिल किया गया है। प्रस्तावित परियोजनाओं को गति देने के लिए प्राधिकरण अब अलीगढ़ के किसानों से भी सीधे जमीन खरीदेगा।

यीडा क्षेत्र फिलहाल छह जिलों—गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और हाथरस—में फैला हुआ है, जिसमें कुल 1149 गांव अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। अभी तक फेज-1 के तहत गौतमबुद्धनगर में विकास कार्यों पर जोर दिया गया था, लेकिन अब फेज-2 में मथुरा, आगरा और अलीगढ़ को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

सीधे खरीदने की प्रक्रिया तेज़
जिला प्रशासन के माध्यम से अधिग्रहण की तुलना में किसानों से सीधी खरीद प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यीडा अलीगढ़ के किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदेगा। इससे भूमि विवादों की आशंका कम होगी और विकास परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारना आसान होगा।

मथुरा-आगरा से मिले संकेत
मथुरा में हेरिटेज सिटी और आगरा में न्यू अर्बन सेंटर जैसी योजनाओं की सफलता को देखते हुए अलीगढ़ में भी बड़े स्तर पर शहरी विकास की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। मथुरा में यीडा का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जा चुका है, और अब जल्द ही अलीगढ़ में भी इसी तरह की व्यवस्था लागू की जा सकती है।

जमीन के रेट और मुआवजे पर सहमति
बुलंदशहर के 55 गांवों में सेक्टर-4ए और 5ए के लिए किसानों से जमीन खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। उन्हें ₹4300 प्रति वर्गमीटर और 7% आबादी भूखंड के साथ ₹3800 प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा तय किया गया है। अलीगढ़ के लिए भी इसी मॉडल को आधार बनाकर मुआवजे की दरें तय की जाएंगी।

Releated Posts

अलीगढ़ : रक्षाबंधन से पहले एफडीए की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ कुंतल मिठाई-खोवा नष्ट, दो कुंतल खोवा जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, – रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को…

अलीगढ़: खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने वालों को चेतावनी, 5 दिन में करें बाउंड्रीवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश…

अलीगढ़: अकराबाद में हार्डवेयर कारोबारी और बेटे पर हमला, ₹1.02 लाख की लूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ-पिलखना रोड पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी…

अलीगढ़: अज्ञात महिला के शव को मां समझकर कराया पोस्टमार्टम, मां जीवित लौटी तो सब दंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लोधा (अलीगढ़) — रोरावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *