हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
IAS, PCS, NEET, JEE, SSC समेत 10+ परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए 162 केंद्रों पर होंगी कक्षाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाखों प्रतियोगी छात्रों के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 1 जुलाई 2025 से प्रदेश के सभी 75 जिलों में निःशुल्क कोचिंग सत्र शुरू होने जा रहा है। इस योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है और इसका उद्देश्य वंचित वर्गों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बराबरी का अवसर देना है।
इस साल अब तक का सबसे बड़ा रजिस्ट्रेशन
इस साल योजना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 30,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। लखनऊ जिले से सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जहां 11 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।
162 केंद्रों पर मिलेगा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
प्रदेशभर के 162 अभ्युदय कोचिंग सेंटरों में इस बार निम्न परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी:
- IAS, PCS
- NEET, JEE
- NDA, CDS
- SSC, Banking, TET
- यूपी पुलिस, CAPF और अन्य भर्ती परीक्षाएं
इन सेंटरों में पढ़ाने के लिए प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों को बतौर फैकल्टी नियुक्त किया गया है, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
25 जिलों में संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा
अब तक 25 जिलों में प्रवेश परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। इनकी निगरानी जिला समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
पिछले वर्ष से मिली सफलता को मिला बल
पिछले वर्ष 2024 में इस योजना से 25,000 छात्रों ने लाभ उठाया था। इनमें से अनेक छात्रों ने प्रमुख परीक्षाएं पास कीं, जिनमें शामिल हैं:
- UPSC में 13 चयन
- UPPSC में 300+ चयन
- NEET/JEE में 100+ चयन
- CAPF में 5, यूपी पुलिस में 82+, BPSC में 80+, शिक्षक भर्ती में 50+ चयन
क्यों है अभ्युदय योजना खास?
- 100% निःशुल्क कोचिंग सुविधा
- ऑफलाइन+ऑनलाइन कक्षाएं
- मेंटरशिप और नियमित टेस्ट
- अभ्यर्थियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार