हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
शाहजहांपुर — जिले में पंचायत राज व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीएम (वित्त) अरविंद कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छह सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें से दो की जगह पर निजी व्यक्ति सफाई कार्य कर रहे थे। सभी छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर का स्थानांतरण होने के बाद एडीएम को यह प्रभार सौंपा गया है। प्रभार ग्रहण करते ही अरविंद कुमार ने बिना किसी पूर्व सूचना के ददरौल ब्लॉक के ग्राम रोशनपुर, ढकिया शोभा, हिसमहा, मोहनपुर, मित्रपुर बरुआ और गौगाई गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान वे आम नागरिकों की तरह चप्पल पहनकर खुद बाइक चलाते हुए गांव पहुंचे ताकि कोई उन्हें पहचान न सके और वास्तविक स्थिति सामने आ सके।
निरीक्षण के दौरान रोशनपुर गांव में सफाईकर्मी दीपक कमल आर्य और ढकिया शोभा में सुखवीर सिंह अनुपस्थित मिले। इनके स्थान पर निजी लोग काम कर रहे थे, जिनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से बचने की कोशिश की। वहीं, हिसमहा में रामकुमारी, मोहनपुर में संजय कुमार, मित्रपुर बरुआ में मोहम्मद यूसुफ और गौगाई गांव में गायत्री देवी की अनुपस्थिति दर्ज की गई।
शिकायतों के बाद हुई सख्त कार्रवाई
जिले में लंबे समय से सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। नालियों के चोक होने, सड़क पर गंदा पानी भरने और सफाईकर्मियों की गैरहाजिरी की शिकायतें डीएम, सीडीओ और एसडीएम स्तर तक पहुंच रही थीं। एडीएम की इस कार्रवाई से जिले भर के सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
एडीएम अरविंद कुमार ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन अपने तैनाती स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सड़कों-नालियों में कूड़ा न डालने की अपील की।
डीएम ने की कार्रवाई की सराहना
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम की इस त्वरित और अनुकरणीय कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की निगरानी और जवाबदेही से ही जनहित की योजनाओं का वास्तविक लाभ ग्रामीणों तक पहुंचेगा।