हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
सहारनपुर में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने पूर्व विधायक के बेटे और लगभग 20 अन्य लोगों पर उनकी तीन करोड़ रुपये की कीमती जमीनों पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है। फरीदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
फरीदा ने अपने पत्र में बताया कि उनके पति हाजी इकबाल और पूर्व विधायक एक समय में एक ही पार्टी में थे। उस दौरान हाजी इकबाल ने कुछ जमीनों का एग्रीमेंट पूर्व विधायक के परिजनों के पक्ष में किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। इसके बावजूद, 27 जून को पूर्व विधायक का बेटा और लगभग 20 हथियारबंद लोग तीन गाड़ियों में सवार होकर मिर्जापुर स्थित उनके बाग में जबरन घुस आए। जब उनके मुंशी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी, मारपीट की, और हवाई फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के जमा होने पर आरोपी मौके से भाग गए।
फरीदा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे ने शाहपुर गाड़ा, इंदरपुर तालड़ा आदि स्थानों की उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसे बेच दिया है। इसके अलावा, एक गैंग ने मायापुर, रूपपुर, फैजाबाद, फतेहपुर, टांडा, और सफीपुर जैसे क्षेत्रों में उनकी जमीनों पर कब्जा कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उनकी बिक्री की है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को पिछले तीन साल से एक सुनियोजित साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया है, ताकि उनकी कीमती जमीनों और बागों पर कब्जा किया जा सके।
फरीदा ने आरोप लगाया कि कथित भू-माफिया और गैंग उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और उनकी जमीनों से संबंधित दस्तावेजों को कूटरचित कर अवैध बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र दिए, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
फरीदा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, डीएम, और एसएसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से एसटीएफ से जांच की अपील की है ताकि इस साजिश का पर्दाफाश हो और उनकी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जा सके।