हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025
अमेठी। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह सोमवार को पहली बार अमेठी पहुंचे, जहां भव्य स्वागत के बीच उन्होंने साफ कर दिया कि अब उनकी राजनीति विचारधारा पर आधारित होगी। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भाले सुल्तान पार्क में आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए। राकेश प्रताप ने कहा, “अगर मैं रामचरितमानस जलाने पर तालियां बजाता, धर्म के अपमान पर चुप रहता, तो आज भी पार्टी में होता। लेकिन मुझे न तो कुर्सी चाहिए और न ही विधायकी। धर्म पर आंच आएगी तो सबसे पहले मेरी आवाज उठेगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में ‘यादव कार्ड’ खेला जा रहा है और अन्य वर्गों की लगातार उपेक्षा हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह धर्म, संस्कृति और क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा को अपनी राजनीति का आधार बनाएंगे।
मंच से उन्होंने यह स्पष्ट किया कि “मैं विधायक रहूं या न रहूं, लेकिन हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।” इस दौरान समर्थकों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी की।
विधायक ने कहा कि उन्हें अपनी जनता पर आज भी उतना ही भरोसा है जितना पहले था। “गौरीगंज की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, अब मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा,” उन्होंने कहा।