• Home
  • जम्मू
  • अमरनाथ यात्रा शुरू: पहले जत्थे को एलजी मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
Image

अमरनाथ यात्रा शुरू: पहले जत्थे को एलजी मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025

जम्मू – बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सालभर से बेसब्र श्रद्धालुओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बुधवार सुबह जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम रूट के लिए रवाना हुआ। 146 वाहनों में सवार श्रद्धालुओं को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आस्था का जश्न, आतंक को जवाब

श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ उत्साह से लबरेज़ दिखाई दिए। इस जत्थे में शामिल भक्तों का कहना है कि इस बार की यात्रा आतंकवाद को करारा जवाब है। उनका विश्वास है कि आस्था हर डर पर भारी पड़ेगी और शिवभक्ति का उत्साह हर बाधा को पार कर जाएगा।

‘हम सुरक्षित हाथों में हैं’: बीजेपी अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा, “सिर्फ दो महीने पहले माहौल अलग था, लेकिन आज हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए आए हैं। लोग निश्चिंत हैं कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमरनाथ यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ड्रोन कैमरों, सुरक्षाबलों की तैनाती और हर मोड़ पर निगरानी के साथ प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु रहे।

Releated Posts

हेरोइन जब्ती केस में लश्कर कनेक्शन उजागर: जम्मू में SIA ने दाखिल किया आरोपपत्र

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज जम्मू, 27 जुलाई: जम्मू-कश्मीर राज्य अन्वेषण एजेंसी (SIA) ने 46 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि रोकने से नाराज उमर अब्दुल्ला दीवार फांदकर पहुंचे मजार-ए-शुहदा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025 श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर – शहीद दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top