हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
अलीगढ़। थाना टप्पल क्षेत्र के गांव ऊसरह में मंगलवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक गाजियाबाद जिले के नगला फिरोज, मोहन नगर निवासी सुमित कुमार बताया गया है, जो अपनी पत्नी रेखा और दो बच्चों के साथ कुछ दिन पहले ही ससुराल आया था। देर रात युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता श्याम कुमार ने बेटे की आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे सोची-समझी हत्या करार दिया है।
पिता श्याम कुमार का कहना है कि सुमित की मौत फांसी से नहीं बल्कि षड्यंत्र के तहत की गई हत्या है। उन्होंने कहा कि बेटे ने जिस शर्ट को पहना हुआ था, उसी से फांसी लगाना मुमकिन नहीं। पिता का दावा है कि सुमित का ससुराल पक्ष से पहले से विवाद चल रहा था, और यह मौत उसी का परिणाम है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो चुके थे।
श्याम कुमार के अनुसार, उनका बेटा ड्राइवर की नौकरी करता था और उसकी शादी कई साल पहले टप्पल क्षेत्र की रहने वाली रेखा से हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। बीते 7 दिन पहले सुमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था, लेकिन वहां से वह जीवित वापस नहीं लौट पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता ने टप्पल थाने में बहू रेखा सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर रही है और आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
सुमित की रहस्यमय मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।