हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:गुरुवार 3 जुलाई 2025
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े दो दूधियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय बबलू यादव और 18 वर्षीय आलोक यादव के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों दूधिए सुबह दूध बांटने के बाद गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अकराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय बढ़ाने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Ask ChatGPT












