हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025
अलीगढ़, 07 जुलाई 2025 आगामी श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी धार्मिक पर्वों – 14 जुलाई (प्रथम सोमवार), 21 जुलाई (शिवरात्रि), 27 जुलाई (हरियाली तीज), 28 जुलाई (तृतीय सोमवार), 04 अगस्त (चतुर्थ सोमवार) एवं 09 अगस्त (रक्षाबंधन) – के दौरान कानून-व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

इस बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक पाठक, सभी एसडीएम, सीओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एसएसपी ने नगर निगम एवं अन्य निकायों को निर्देशित किया कि प्रमुख धार्मिक स्थलों, बाजारों एवं जनसमूह वाले स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए और जलभराव की समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।
कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के निर्देश:
एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी रखने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को एक विशेष योजना बनाने के लिए कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो।

कांवड़ यात्रा हेतु विशेष प्रबंध:
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने शिविरों की स्थापना मुख्य मार्ग से हटकर बाईं ओर करने के निर्देश दिए ताकि यातायात बाधित न हो। खाद्य सुरक्षा एवं अग्निशमन अधिकारियों को समय से पूर्व शिविरों एवं खाद्य सामग्री की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया। डीजे की ऊँचाई मानक के अनुरूप रखने और ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

आपसी समन्वय पर ज़ोर:
एसएसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे आपसी तालमेल से कार्य करें और किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम एवं सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को कहा गया। साथ ही, सभी अधिकारियों से नियमित संयुक्त निरीक्षण करने को कहा गया ताकि किसी भी संभावित समस्या पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।
आयोजकों की समस्याओं का समाधान:
इस बैठक में खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर मंदिर, पथवारी मंदिर, शिव मंदिर (अनूपशहर रोड), भूमिया बाबा मंदिर एवं बिजौली के आयोजकों ने भाग लिया। एसएसपी ने उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।