हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
बांदा (उत्तर प्रदेश):
बांदा जिले के बबेरू कस्बे में बिना किसी नोटिस के विकलांग भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे का मकान अचानक गिरा दिए जाने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
आरोप है कि यह कार्रवाई एसडीएम रजत वर्मा द्वारा चार जेसीबी मशीनों के जरिए कराई गई, जिसमें दृष्टिहीन राजेंद्र पांडे का आशियाना ढहा दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के दबाव में की गई, जिनकी नजर इस जमीन पर है।
मामले ने तूल तब पकड़ा जब बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी खुद सामने आए और चेतावनी भरे लहजे में एसडीएम बबेरू को घेरा। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा –
“मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे…”
यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
फिलहाल जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।