• Home
  • लखनऊ
  • लखनऊ में जलभराव से हुई मौत पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
Image

लखनऊ में जलभराव से हुई मौत पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025

लखनऊ, 13 जुलाईः राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। घटना में सुरेश नामक व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सुरेश के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहायता राशि शीघ्र पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जाए ताकि वे इस कठिन समय में कुछ राहत महसूस कर सकें।

इस घटना ने नगर निगम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी जैसे शहर में जल निकासी व्यवस्था की यह स्थिति दर्शाती है कि मानसून पूर्व की तैयारियों में भारी लापरवाही बरती गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूरे शहर में जलभराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों की सूची बनाकर वहां तत्काल प्रभाव से सुधार कार्य शुरू किए जाएं।

प्रदेश सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों के कारण किसी की जान जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Releated Posts

लखनऊ में STF की बड़ी कार्रवाई: ATM बदलकर लोगों को ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UPSTF) को बड़ी सफलता मिली है। मड़ियांव थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

योगी सरकार का बड़ा ऐलान : बनेगा नया कॉर्पोरेशन, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ में मंगलवार 26 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में मुख्यमंत्री…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष : मुख्यमंत्री योगी ने वीर क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 9 अगस्त (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य…

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top