एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:

लखनऊ/रायबरेली। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अवैध तरीके से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर रहा था।
एसटीएफ ने रायबरेली जिले में छापा मारकर इन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम किशोर कुमार, तुषार महापात्रा, मानस महापात्रा और कमल बताए गए हैं। ये सभी अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं और लंबे समय से नशे के इस अवैध कारोबार में लिप्त थे।
गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने अभियुक्तों के पास से 101 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा 2 कारें, 4 मोबाइल फोन और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनसे गिरोह के नेटवर्क और उनके कार्यशैली के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।
प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि यह गांजा ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाना था। एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि एसटीएफ नशा तस्करी के खिलाफ बेहद सक्रिय है और राज्य में इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।