आरपीएफ महिला सिपाही ने लगाए मानसिक उत्पीड़न और तबादले की धमकी के आरोप
अलीगढ़:
अलीगढ़ जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला सिपाही ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही ने एक पोस्ट कमांडर समेत अन्य अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने, पीछा करने और जबरन तबादला कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
महिला सिपाही के पति, भाई और मां ने सहायक सुरक्षा आयुक्त से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि महिला सिपाही को ड्यूटी के बाद उसके आवास तक पुरुष सिपाही पीछा करते हैं, जिससे वह मानसिक तनाव में है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त के अनुसार, पीड़िता के परिजन उनसे मिले थे, लेकिन शिकायत अब तक लिखित रूप में नहीं दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया कि बुलाने के बावजूद महिला सिपाही कार्यालय नहीं पहुंची।
एक अन्य जानकारी के अनुसार, आरोप लगाने वाली सिपाही ड्यूटी के दौरान गायब पाई गई थी, जिस पर उसे अनुपस्थित घोषित किया गया। कई दिनों बाद जब वह ड्यूटी पर लौटी, तो उससे जवाब मांगा गया। इसके अलावा एक अन्य शिकायत भी उसके विरुद्ध दर्ज है, जिसकी जांच चल रही है।
महिला सिपाही का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे समझौते के लिए दबाव में लाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।