• Home
  • Delhi
  • भारत-नेपाल गृह सचिव स्तर वार्ता सम्पन्न: आपराधिक मामलों में सहयोग को लेकर अहम सहमति
Image

भारत-नेपाल गृह सचिव स्तर वार्ता सम्पन्न: आपराधिक मामलों में सहयोग को लेकर अहम सहमति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025

नई दिल्ली, भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता 22 जुलाई को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने और सीमापार आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी ने किया। दोनों देशों के अधिकारियों ने पारस्परिक हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें सीमा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी उपाय, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम, और मानव तस्करी से निपटने के उपाय शामिल रहे।

बैठक की प्रमुख उपलब्धि के रूप में दोनों पक्षों ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर समझौते (Mutual Legal Assistance Treaty – MLAT) के पाठ को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया। इसके साथ ही, उन्होंने संशोधित प्रत्यर्पण संधि को शीघ्र पूरा करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे अपराधियों के शीघ्र प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और अधिक सुगम व प्रभावी हो सकेगी।

दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि अगली गृह सचिव स्तर की वार्ता नेपाल में आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि आपसी सहमति से तय की जाएगी।

भारत और नेपाल के बीच यह संवाद न केवल आपसी विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि दोनों देशों की सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम प्रयास भी है। गृह मंत्रालय ने इस वार्ता को सकारात्मक और रचनात्मक बताया है।

Releated Posts

राहुल गांधी ने माना: “ओबीसी को संरक्षण न दे पाना मेरी बड़ी भूल”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025 नई दिल्ली।कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

लगातार सबसे लंबा कार्यकाल करने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा,

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास रचते हुए 25 जुलाई 2025 को अपने कार्यकाल के…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में ऐतिहासिक मील का पत्थर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 लंदन/नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

लोकसभा में चौथे दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा,कार्यवाही दो बार स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025 नई दिल्ली, 24 जुलाई: संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top