Image

अलीगढ़ से भी भर सकेंगे ऑनलाइन गणना प्रपत्र बिहार निवासी

बिहार के मतदाताओं के लिए सुनहरा अवसर: 25 जुलाई तक भरें गणना प्रपत्र, 1 अगस्त से दावा-आपत्ति का मौका

अलीगढ़, 23 जुलाई 2025
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में 24 जून से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 7,89,69,844 में से 6,99,92,926 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा चुके हैं, जो 88.65 प्रतिशत की भागीदारी को दर्शाता है। अभी भी लगभग 54 लाख मतदाताओं के प्रपत्र शेष हैं, जिन्हें 25 जुलाई 2025 तक हर हाल में प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने अलीगढ़ जिले में अस्थाई रूप से निवासरत बिहार राज्य के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और 25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से https://voters.eci.gov.in पोर्टल या ECINET ऐप के जरिए गणना प्रपत्र भरें। इच्छुक मतदाता संबंधित बीएलओ के माध्यम से अथवा परिवार के किसी सदस्य की सहायता से भी प्रपत्र जमा कर सकते हैं।

गणना प्रपत्र भरते समय पहचान हेतु किसी एक वैध दस्तावेज की आवश्यकता होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा 11 प्रकार के दस्तावेजों को मान्यता दी गई है, जिनमें पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी विभाग का पहचान पत्र, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।

डीईओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो मतदाता 25 जुलाई तक प्रपत्र जमा नहीं कर पाते हैं, वे 01 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 तक की दावा-आपत्ति अवधि में अपने दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद नाम जोड़े जाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने नाम की मतदाता सूची में उपस्थिति की पुष्टि अवश्य करें और समय रहते प्रपत्र भरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बनें। अधिक जानकारी के लिए मतदाता पोर्टल या ECINET ऐप का उपयोग करें।

Releated Posts

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता हत्या की वारदात:तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

एएमयू में फ्रेंच के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता हासिल की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

अलीगढ़: “राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान” हो रहा प्रभावी समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 24 जुलाई 2025: न्यायिक व्यवस्था में वर्षों से लंबित मामलों को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

अलीगढ़: विधान कार्यवाही समीक्षा: समय पर हो जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 विनियमन समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न: अलीगढ़ में जनहित व प्रशासनिक मुद्दों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top