• Home
  • हाथरस
  • भाभी के नाबालिग भाई को भगा ले गई,मामला थाने तक पहुंचा
Image

भाभी के नाबालिग भाई को भगा ले गई,मामला थाने तक पहुंचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तीन बच्चों की मां पर अपने देवर के नाबालिग भाई को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। यह मामला कथित रूप से “बेमेल मोहब्बत” की एक नई कड़ी के रूप में उभरकर सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, चंदपा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 21 जुलाई को जब वह बाजार गया हुआ था, तभी उसकी बड़ी बेटी की ननद पूनम उनके घर पहुंची और उनके 14 वर्षीय मझले बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। रास्ते में युवक की भाभी ने दोनों को देखा और रोकने की कोशिश की, लेकिन पूनम नहीं मानी और किशोर को लेकर चली गई। शाम को जब पिता घर लौटे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।

काफी तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब पूनम और किशोर का कोई सुराग नहीं मिला, तो गुरुवार को परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पूनम अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र की रहने वाली है और उसका अपने मायके व ससुराल पक्ष दोनों घरों में आना-जाना था। उसके तीन बच्चे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि पूनम पहले से उनके घर आती-जाती रही है और उन्होंने कभी इस तरह की घटना की आशंका नहीं की थी।

इस घटना के बाद इलाके में “बेमेल मोहब्बत” की चर्चा फिर से तेज हो गई है। इससे पहले भी अलीगढ़ जिले में इसी तरह के कुछ मामलों की खबरें सामने आ चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोनों को बरामद करने की बात कह रही है।

Releated Posts

संतान की आस में पहुंची महिला से बाबा ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 फिरोजाबाद, हाथरस जनपद के सासनी थाना क्षेत्र की एक महिला से कथित…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

हाथरस में ₹57 लाख के SC/ST स्कॉलरशिप घोटाले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025: हाथरस, एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

बरई शाहपुर गाँव के अमित कुमार का CISF में हुआ चयन, परिवार में खुशी की लहर

शुक्रवार 5 जुलाई 2025, 12 बजे तक* हाथरस, बरई शाहपुर।गाँव बरई शाहपुर के निवासी अमित कुमार, पुत्र श्री…

सादाबाद: बिना अनुमति 14 पेड़ काटे, युवक को पीटने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 सादाबाद, हाथरस – सादाबाद थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top