• Home
  • Delhi
  • समंदर में हलचल: अमेरिका ने भेजीं 2 पनडुब्बियां, भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया में तैनात किए युद्धपोत
Image

समंदर में हलचल: अमेरिका ने भेजीं 2 पनडुब्बियां, भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया में तैनात किए युद्धपोत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अगस्त 2025

नई दिल्ली: वैश्विक सामरिक परिदृश्य में समुद्रों की हलचल तेज हो गई है। अमेरिका ने रूस की धमकियों के बाद दो पनडुब्बियां अज्ञात स्थान पर भेज दी हैं। वहीं, भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी नौसैनिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए तीन युद्धपोत फिलीपींस रवाना किए हैं और एक युद्धपोत सिंगापुर के साथ युद्धाभ्यास में जुटा है। यह कदम चीन की आक्रामकता के खिलाफ रणनीतिक जवाब और सहयोगी देशों को समर्थन का संदेश है।

फिलीपींस पहुंचे भारतीय नौसैनिक बेड़े में INS दिल्ली, INS किलटन और INS शक्ति शामिल हैं। INS दिल्ली एक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है, जो सतह पर मौजूद दुश्मन जहाजों को तबाह करने में सक्षम है। INS किलटन पनडुब्बी रोधी युद्धपोत है, जबकि INS शक्ति लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए आवश्यक ईंधन और सामग्री की आपूर्ति करता है। इन जहाजों की अगुवाई ईस्टर्न फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल सुशील मेनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत-फिलीपींस इंडो-पैसिफिक में स्थिरता और समुद्री सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसी बीच, INS सतपुड़ा सिंगापुर में सिम्बेक्स अभ्यास के 32वें संस्करण में हिस्सा ले रहा है। यह भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच दशकों पुरानी साझेदारी को और मजबूत करता है। इस द्विपक्षीय अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त अभियान, संचार और रणनीति में पारस्परिक समन्वय को सुदृढ़ करना है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत और फिलीपींस आगामी सप्ताह में दक्षिण चीन सागर में अपना पहला संयुक्त समुद्री अभ्यास करेंगे। यह सब उस समय हो रहा है जब फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों का प्रतीक भी है।

भारत का यह कदम क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के साथ-साथ चीन की बढ़ती समुद्री आक्रामकता को सामूहिक जवाब देने का प्रयास है।

Releated Posts

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, एक दिन में 1000 से ज्यादा फ्लाइट रद्दCEO ने बताया—कब तक पटरी पर लौटेगी स्थिति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देश की सबसे बड़ी किफायती एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल संकट से गुजर रही…

इंडिगो मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा में बिल पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पांचवें दिन भी लोकसभा…

नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है और इस दौरान कई खबरें सुर्खियों में…

इग्नू की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top