• Home
  • अलीगढ
  • विदेशी सामान खरीद का धन लगता है आतंकवाद और धर्मांतरण में: योगी
Image

विदेशी सामान खरीद का धन लगता है आतंकवाद और धर्मांतरण में: योगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ को 957 करोड़ की 186 परियोजनाओं की दी सौगात

अलीगढ़, । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में विशाल जनसभा के दौरान 957 करोड़ 81 लाख 63 हजार रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में 500 करोड़ 19 लाख 98 हजार रुपये की 103 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, वहीं 457 करोड़ 61 लाख 66 हजार रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ की ब्रास मूर्तियां केंद्र बिंदु बन चुकी हैं और वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय हस्तशिल्पियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमारे हस्तशिल्पियों की मेहनत से रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और दीपावली जैसे त्योहारों पर अब चीन की जगह स्थानीय उत्पाद बाजार में मिल रहे हैं।उन्होंने खुर्जा की क्रॉकरी, मुरादाबाद का ब्रास, मेरठ के स्पोर्ट्स सामान, आगरा-कानपुर का लेदर, लखनऊ की जरदोजी, गोरखपुर का टेराकोटा, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी जैसे उद्योगों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे हज़ारों लोगों को रोजगार मिला है। जब पैसा हमारे देश के कारीगरों के पास जाता है, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, लेकिन यही पैसा विदेशी कंपनियों के पास जाए तो वह आतंकवाद, धर्मान्तरण और देश विरोधी गतिविधियों में लगता है।

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के ठीक पहले अलीगढ़ को जो विकास की सौगात मिली है, उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सार्थक प्रयास शामिल हैं। मण्डल स्तर पर जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक हुई है और जल्द ही मण्डलभर में अन्य विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ की पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत रही है। यहां से श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। तालानगरी के साथ अब अलीगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में भी पहचान बना रहा है। एएमयू में सीमित सीटों के कारण पहले युवाओं को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है, जिसका लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने भारत माता के वीर सपूतों द्वारा हाल ही में सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि भारत अपने निर्दोष नागरिकों पर हमले का करारा जवाब देना जानता है।

अलीगढ़ में बन रहीं ब्रह्मोस मिसाइल

मुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन सरकार के तहत उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर बनाए गए हैं, जिनमें यूपी के 6 नोड्स में अलीगढ़ भी शामिल है। अब ब्रह्मोस मिसाइल, सेना के ड्रोन और रक्षा उपकरण अलीगढ़ में निर्मित हो रहे हैं। इस विकास से अलीगढ़ को नई पहचान मिली है इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, यूनिवर्सिटी और उद्योगों के क्षेत्र में।

स्वच्छता और पर्यावरण के लिए अपील

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद किया जाए। नगर निकायों के साथ जनसहभागिता आवश्यक है। उनका कहना था कि छोटा प्रयास भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और युवाओं को मौका

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 60,244 पुलिस जवानों की भर्ती हुई है, जिसमें अलीगढ़ के 1344 युवा शामिल हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अपने विधानसभाओं में ऐसे जवानों और उनके परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित करें। जल्द ही 30 हजार और पुलिस पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

हर घर तिरंगा अभियान की अपील

सीएम ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेकर अपने घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की।


लोकार्पित परियोजनाएं (83 परियोजनाएं – ₹457.61 करोड़)

इनमें विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल, स्काई टावर जलाशय, हरदोई अतरौली महाविद्यालय, विभिन्न मार्गों के निर्माण और मरम्मत, स्पोर्ट्स स्टेडियम छात्रावास, मंदिरों का सुंदरीकरण, विद्यालयों में प्रयोगशाला एवं हॉल निर्माण, जल परियोजनाएं, सीवरेज ड्रेनेज एवं ब्रिज निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।


शिलान्यास परियोजनाएं (103 परियोजनाएं – ₹500.19 करोड़)

मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, बारात घर, शादी घर, एफसीआई अपग्रेडेशन, महिला पुलिस चौकी, PAC गैराज, अनेक सड़क मार्गों का नवनिर्माण, मंदिर सौंदर्यकरण, ड्रेनेज लाइनिंग, पुलों का पुनर्निर्माण, फ्लाईओवर निर्माण आदि प्रमुख हैं।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 42 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3 परियोजनाओं का शिलान्यास, जबकि ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, वैश्विक नगरोदय योजना और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 62 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।


लाभार्थियों को सौंपे गए चेक
  • सीएम युवा उद्यमी योजना: अलीगढ़ की पूजा कश्यप, भानेन्द्र सारस्वत, विक्रम कश्यप, ब्रजेश कुमार, सपना गौतम, एटा की रजनी व अन्नू देवी, हाथरस के शैलेन्द्र कुमार सिंह व अंकित कुमार, कासगंज के शेर सिंह को स्वीकृति चेक।
  • एनआरएलएम योजना: 2695 समूहों को ₹20.73 करोड़ की क्रेडिट सुविधा।
  • टैबलेट वितरण: श्री लालाराम शर्मा मैमोरियल कॉलेज, खैर के 5 छात्र-छात्राओं को टैबलेट – अनम अकील, रितु गौड़, शाहजिव, हरदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह धींगरा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): पूजा और मुक्ता देवी को मकान की चाबी।
  • आयुष्मान भारत योजना: राजेन्द्र सिंह और सत्यवती पाठक को गोल्डन कार्ड।
  • पोषण किट और अन्नप्राशन: राखी, रितिका, ध्रुव और तनु को पोषण किट व शिवन्या और यश का अन्नप्राशन।

प्रदर्शनी अवलोकन और स्वागत

मुख्यमंत्री ने बाल विकास, ओडीओपी, डूडा, एनआरएलएम, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटीआई, वन विभाग आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वागत के दौरान इंजी. राजीव शर्मा ने उन्हें गदा, मंडलायुक्त संगीता सिंह ने हनुमान प्रतिमा और जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ओडीओपी ताले की किट भेंट की।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता आर. पी. सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह, हाथरस सांसद अनूप बाल्मीकि, एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक मुक्ता संजीव राजा, अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, ठा. जयवीर सिंह, ठा. रवेन्द्रपाल सिंह, सुरेन्द्र दिलेर, हाथरस विधायक अंजुला माहौर, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ. ऋषिपाल सिंह, प्रो. तारिक मंसूर, रजनीकांत माहेश्वरी, आशीष कुमार ‘आशू’, महापौर प्रशांत सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, मंडलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह,जिला मंत्री अवध प्रकाश सिंह बघेल,संजय चौधरी,,गौरव शर्मा,शल्यराज सिंह ,हरेंद्र सिंह ,विवेक सारस्वत ,वैभव गौतम, चौधरी,देवेंद्र राजपूत ,यशपाल सिंह बंटी समेत अन्य पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

रेलवे का तोहफा: अब वंदे भारत में डिपार्चर से 15 मिनट पहले भी मिलेगा टिकट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब वंदे…

अलीगढ़ : रक्षाबंधन से पहले एफडीए की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ कुंतल मिठाई-खोवा नष्ट, दो कुंतल खोवा जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, – रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को…

अलीगढ़: खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने वालों को चेतावनी, 5 दिन में करें बाउंड्रीवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश…

अलीगढ़: अकराबाद में हार्डवेयर कारोबारी और बेटे पर हमला, ₹1.02 लाख की लूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ-पिलखना रोड पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top