• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू में प्रो. शक्ति रईस अहमद की स्मृति में शोक सभा का आयोजन
Image

एएमयू में प्रो. शक्ति रईस अहमद की स्मृति में शोक सभा का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 5 अगस्त, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एप्लाइड केमिस्ट्री विभाग में प्रो. शक्ति रईस अहमद (सेवानिवृत्त) के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। विभाग के शिक्षकों और शोधार्थियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और शैक्षणिक और शोध के क्षेत्र में उनके योगदान को बड़े सम्मान से याद किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल ने उनके शोध और शिक्षण कार्यों की सराहना की। विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एच.एस. राठौर ने भी उनकी बहुआयामी शख्सियत और अकादमिक विरासत को याद किया।

विभाग के अध्यक्ष प्रो. रईस अहमद ने प्रो. शक्ति रईस अहमद के शैक्षणिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और रसायन विज्ञान तथा महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने में उनके योगदान को रेखांकित किया।

प्रो. शक्ति रईस अहमद का शैक्षणिक करियर तीन दशकों से अधिक समय रहा। उन्होंने 1952 में पंजाब विश्वविद्यालय, होशियारपुर से एमएससी और 1958 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (यूके) से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1952 में रसायन विज्ञान में व्याख्याता के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1966 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी के रसायन विभाग में रीडर के रूप में शामिल हुईं। 1983 में प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुईं और 1985 में सेवानिवृत्त हुईं।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अलावा उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दीं। वे 1974 से 1977 तक आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर, 1978 से 1981 तक रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज श्रीनगर में प्रोफेसर एवं चेयरपर्सन और 1983 से 1985 तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग, नई दिल्ली में नेशनल फैलो रहीं।

शोक सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ हुआ। प्रो. शक्ति का निधन गत 26 जुलाई को हो गया था।

Releated Posts

अलीगढ़ : रक्षाबंधन से पहले एफडीए की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ कुंतल मिठाई-खोवा नष्ट, दो कुंतल खोवा जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, – रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को…

अलीगढ़: खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने वालों को चेतावनी, 5 दिन में करें बाउंड्रीवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश…

अलीगढ़: अकराबाद में हार्डवेयर कारोबारी और बेटे पर हमला, ₹1.02 लाख की लूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ-पिलखना रोड पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी…

अलीगढ़: अज्ञात महिला के शव को मां समझकर कराया पोस्टमार्टम, मां जीवित लौटी तो सब दंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लोधा (अलीगढ़) — रोरावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top